बडकोट। बडकोट,बनाल ठकराल पट्टी के करीब 45 गांवों की लाइफ लाइन बड़कोट पौंटी पुल तिलाडी सड़क पर तीन दशक बाद आधे अधूरे इंतजाम के साथ डामरीकरण शुरू हुआ। स्थानीय लोगों ने बिना नाली, सुरक्षा दीवालो के हो रहे डामरीकरण पर सवाल उठाए और शासन प्रशासन से डामरीकरण के साथ ही नाली निर्माण, सुरक्षा दीवाल लगाएं जाने की मांग की है। बडकोट पौंटी पुल तिलाडी सड़क 45 गांवों के अलावा पुरोला तहसील क्षेत्र की दूरी भी कम करता है की बदहाली को दुरुस्त करने के यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के प्रयास से सवा करोड़ रुपए डामरीकरण के लिए बजट स्वीकृत करवाया। लेकिन स्वीकृत बजट में नाली व सुरक्षा दीवालो का प्रावधान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों प्रताप सिंह रावत,शिव प्रसाद उनियाल आदि ने इस आधे अधूरे इंतजाम के बीच डामरीकरण पर सवाल उठाए और शासन प्रशासन से हस्तक्षेप कर डामरीकरण के साथ ही नाली ,सुरक्षा दीवालो का निर्माण भी करवाया जाए। नाली सुरक्षा दीवालो के न होने से मलवा, बर्षाती पानी सड़क पर बहने से डामरीकरण को नुक़सान पहुंचेगा।