बड़कोट /अरविन्द थपलियाल। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में पहुँच रही तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ व अव्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बड़कोट पंजीकरण केंद्र और पाली चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की चार धाम यात्रा सुगम व सरल हो इसके लिए सरकार किटीबद्ध है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए मास्टर प्लान बनाया जायेगा, इसमें मूलभूत सुविधाओ को ध्यान में रखकर कार्य किया जायेगा। उन्होंने देश व विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं से बिना पंजीकरण के यात्रा में न आने का अनुरोध किया। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत न हो ये व्यवस्था की जाय।
वही स्थानीय लोगो ने व्यवस्था पर नाराजगी जताई।