बड़कोट /अरविन्द थपलियाल। उत्तराखंड प्रदेश के जिला उत्तरकाशी के बड़कोट (डंडा गाँव) की बेटी रितिका साह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। रितिका ने कड़ी मेहनत के दम पर बचपन का सपना पूरा किया है।
रितिका के पिता दिनेश साह शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता नीलिमा गृहिणी हैं। रितिका की प्रारंभिक शिक्षा बड़कोट से हुई। देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से डिग्री की। जब नियुक्ति पत्र घर पहुंचा तो बधाइयों का तांता लग गया। रितिका ने माता-पिता व गुरुजनों को इसका सारा श्रेय दिया है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है की हिम्मत न हारें और लगातार मेहनत करें, परिणाम सकारात्मक रहेंगे। रितिका के लेफ्टिनेंट बनने की खुशी में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,निर्वतमान पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत आदि ने रितिका साह को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।