बड़कोट /अरविन्द थपलियाल। यमुनोत्री धाम में अचानक पहुँची तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को नियन्त्रित करने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कैम्प कर रातभर सुरक्षित यात्रा करवाने में मस्कत करनी पड़ी। यमुनोत्री यात्रा के लिए 4 जगह गेट सिस्टम लागू करने की पहल की गई जिसकी शुरुआत रात्रि 2 बजे से की गई। साथ ही यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं से व्यवस्थित यात्रा के लिए रुक रुक यमुनोत्री आने की अपील की गई।
जिलाधिकारी डॉ मेहरवान सिंह बिष्ट ने बताया कि यमुनोत्री धाम आने वाला प्रत्येक यात्री यमुना मैय्या के दर्शन सुगमता से कर लेवे तथा यात्रा सुव्यवस्थित करने को लेकर पाली गाड़, खरादी, पौल गाँव और सिल्क्यर सुरंग में चेकपोस्ट लगाकर गेट सिस्टम से यात्रियों को सुगम यात्रा कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले दिन पहुँची क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ से जाम की स्तिथि बन गयी थी। लेकिन अब सिंगल रोड़ पर ऐसी स्तिथि न हो को लेकर गेट सिस्टम से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाना प्रशासन का लक्ष्य है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि यात्रा कोई स्थगित नही की गई है बल्कि यात्रियों से रुक रुक आने की अपील की गई है। यमुनोत्री व जानकीचट्टी में आये तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ व वाहनों के जाम से निजात दिलाने के लिए गेट सिस्टम बनाया गया है। उन्होंने तीर्थयात्रियों के साथ यात्रा से जुड़े व्यवसायियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि यमुनोत्री धाम के सभी श्रद्धालु दर्शन सुगमता से कर सके उसके लिए व्यवस्था बनाने का कार्य किया गया है।