कर्णप्रयाग।डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के अंग्रेजी विभाग में एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विदाई दी। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा.अखिलेश कुकरेती ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। विदाई समारोह में मिस फेयरवेल कनिका नेगी, मिस ईव स्तुति व मिस्टर फेयरवेल सोहन को चुना गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.एम एस कंडारी, डा.आर सी भट्ट, डा. वाई सी नैनवाल, डा राधा रावत, डा. कविता पाठक, डा. चंद्रावती टम्टा, डा. एम एल शर्मा, डा. कीर्ति राम डंगवाल, डा.स्वाति सुंदरियाल, डा. शालिनी सैनी आदि उपस्थित रहे और छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डा दिशा शर्मा व डा. सीमा पोखरियाल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।