उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। उत्तरकाशी जिले में दो मुख्य धाम हैं. यमनोत्री व गंगोत्री और जो कल श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए पूर्ण रूप से खुल जायेंगे। अक्षय तृतीय के शुभ बेला पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. जिसमे कल से श्रद्धालु बड़ी संख्या में दोनों धामों के दर्शन कर पाएंगे।
आज मुखीमठ (मुखवा ) से माँ गंगा कि डोली रवाना हो चुकी हैं. माँ गंगा कि डोली के साथ गंगा पुरोहित व् माँ गंगा के मायके कि जनता भी गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. आज माँ गंगा कि डोली मुखीमठ (मुखबा) से 12:15 पर रवाना होगी 5 बजे भैरवघाटी पहुंचेगी. सुबह 6 बजे भैरवघाटी से चलेगी 8:30 गंगोत्री पूजा अर्चना के बाद 12:25 पर श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिये जायेंगे।