कर्णप्रयाग।डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आटागाड़ रेंज कर्णप्रयाग अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर चमोली के सहयोग से वनों को आग से बचाने हेतु वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आटागाड़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अखिलेश कुकरेती ने छात्र एंव छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वनों को आग से बचायें। आज जिस तरह जनपद चमोली एवं पूरे उत्तराखंड मे वनों में आग लगने की घटना हो रही हैं उससे जन और धन की हानि हो रही है।डा. आर. सी. भट्ट ने कहा कि वनों में आग लगने से आज हमारी जैव विविधता को सबसे अधिक खतरा उत्पन्न हो गया है। यदि समय रहते हमने वनों को आग लगने से नहीं बचाया तो आने वाले समय में हमें ग्लोबल वार्मिंग एवं विभिन्न पर्यावरणीय समस्याओ एवं खतरों का सामना करने पड़ेगा। महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. चन्द्रावती टम्टा, डा. चन्द्रमोहन जंस्वाण, डा. हिना नौटियाल के नेतृत्व में जनजागरूता रैली महाविद्यालय परिसर से देवतोली मुख्य बाजार कर्णप्रयाग तक आयोजित की गयी। छात्र एवं छात्राओं द्वारा आमजनमानस को वन में लगने वाली आग से होने वाले पर्यावरणीय प्रदूषण एवं समस्याओं के संबंध में जागरूक किया।जनजागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थे।