नौगांव/अरविन्द थपलियाल। विकासखंड नौगांव के अंतर्गत वितिय वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय विकास कार्य हुये हैं जिसमें मनरेगा से लेकर सड़के और पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को लाभ दिया गया है।
खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी ने बताया कि नौगांव विकासखंड में मनरेगा के अंतर्गत 908119 मानव दिवस के अंतर्गत 2089 परिवारों को 100दिन का रोजगार दिया गया जिसमें कुल 32करोड़ रूपये आनलाईन भुगतान हुआ।
जोशी ने बताया कि विकासखडं के पांच गांव में मेरी सड़क मेरा गांव के अंतर्गत मुख्य मार्ग बनायें गये जिसमें क्वाडी़ ,फुवाणगांव,पालूका,मंजियाली, कफनौल शामिल हैं इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत कुल 342आवास स्वीकृत हुये जिसमें 164पूर्ण हैं और 178प्रगति पर हैं।
विकासखंड नौगांव में वर्तमान में आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 40संगठनों का गठन हुआ और पांच फेडरेशन लेवल के क्लस्टर चयन हुये और 3000 से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया।
विकासखंड नौगांव में लगातार हो रहे विकास कार्यों में वित्त के अंतर्गत गांव के विकास के लिये उचित धन दिया जा रहा जिसमें गांव में इंटरलोक टाइलें लग रही हैं और सौर उर्जा की लाइटों सहित विभिन्न सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को गांव तक पंहुचाया जा रहा है यह जानकारी खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी ने दी।