उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयो के प्रत्यासी जोश खरोस के साथ अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उत्तराखंड में वोटिंग का समय भी काफी नजदीक आ चूका हैं. सभी प्रत्यासी अपना मुद्दा जनता के समक्ष रख रहे हैं।
जहां एक तरफ राष्ट्रीय दलों ने कमर कसी है तो वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार ने भी मोर्चा संभाल रखा है बाबी पंवार उत्तरकाशी जिले के भ्रमण पर हैं और वह लगातार लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि यह एक चुनाव नही है बल्कि प्रदेश की अस्मिता को बचाने का आंदोलन है।
बाबी पंवार बेरोजगार संघ के आंदोलन से उपजे वह युवा हैं जिसने राज्य में बैठी सरकारों की नींद हराम कर रखी है और अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में टिहरी लोकसभा सीट से हुंकार भरी हुई है।
टिहरी लोक सभा सीट कि बात करे तो इस लोक सभा सीट से दो राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्यासी को टक्कर देने के लिए निर्दलीय प्रत्यासी बॉबी पंवार को भी जनता का भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा हैं. आज बॉबी पंवार ने गंगा घाटी में आकर जनता से मिले. जंहा उन्हें गंगा घाटी कि जनता के साथ साथ अन्य दलों का सहयोग मिलता दिख रहा हैं .
मालूम हो कि बॉबी पंवार ने आज सबसे पहले मुखवा जा कर माँ गंगा के दर्शन किये और मुखवा से होते हुए वो मुख्यालय उत्तकाशी पहुंचे और उत्तरकाशी बाजार में एक रोड़ सो के दौरान जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद बाबी पंवार ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया और उन्होंने कहा किक्षजनता के मुख्य मुद्दों को लेकर हम जनता के समक्ष आये हैं. जिसमे मुख्य तौर पर बेरोजगारी, पलायन, जल जंगल जमीन व भष्ट्राचार मुख्य मुद्दा बताया. साथ ही पंवार ने वर्तमान सरकार कि और इसरा करते हुए कहा .वर्तमान सरकार उत्तराखंड का भविष्य खराब करने में तुली हुई हैं.पेपर लीक से लेकर व अन्य जनता के मुद्दों को सरकार जनता के साथ छल कर रही हैं. जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
कार्यक्रम के दौरान बाबी पंवार को लोगों का अपार जन समर्थन मिला और छात्र संघ अध्यक्ष राहुल नौटियाल सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों ने अपना समर्थन दिया