ब्रह्मखाल/ सुरेश रमोला।राजकीय इंटर कालेज मंजगांव में एडोलिस कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर गाइड किया गया। आत्मनिर्भर कैसे बने विषय पर अध्यक्ष अभिभावक संघ रततनमणी विजल्वाण और अन्य वक्ताओं ने अलग अलग विषयों की जानकारियां कार्याशाल में साझा की । वक्ताओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि छोटे-छोटे संसाधनों से आत्मनिर्भर बना जा सकता है जो इस प्रकार की कार्याशालाओं में बताया सिखाया और समझाया जाता है। वक्ता के रूप में मोनिका राणा ने कार्यशाला में छात्राओं को किशोर अवस्था में होने वाले शारीरिक फरिवर्तनो की महत्वपूर्ण जानकारियां दी और इस प्रकार के शारीरिक परिवर्तनो में सजग रहने को कहा। कैरियर को बनाने में कामयाबी कैसे हासिल की जा सकती है इस विषय पर प्रधानाचार्य सरत शाह, दीपक सेमवाल, निर्मला , विजया , बीना , जयप्रकाश आदि ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया ।