उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सभी जिलों की कार्यशाला का विधिवत समापन हुआ।
कार्यशाला में लगभग 19संगठानात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्रीयों ने प्रतिभाग किया, संचालन प्रदेश महामंत्री ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये सभी जिला इकाईयों से जिलों की समस्यायों के समाधान के लिये जिला अध्यक्ष महामंत्रियों को सुझाव दिये।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा,संरक्षक अनिल गोयल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गोयल, प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा, हल्द्वानी जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष कबुल चंद्र पंवार, सुरेंद्र रावत सहित सभी जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद रहे।