Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को जिला मुख्यालय पर स्थापित इंटीग्रेटेड कट्रोल रूम करेगा निगरानी।

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही जिला मुख्यालय पर स्थापित इंटीग्रेटेड कट्रोल रूम ने चौबीसों घंटे काम करना शुरू कर दिया है। इस कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 01374-222242 है। बीती रात जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने निर्वाचन से जुड़े प्रबंधों को परखने और चुस्त-दुरस्त करने के लिए इस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों से चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने कट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों और प्रभारी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि नियंत्रण कक्ष में दूरभाष, सी-विजिल एप, वोटर हेल्पालाईन आदि माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों व समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष से विभिन्न स्थानों पर तैनात सर्विलांस टीमों, उड़नदस्तों के साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से निरंतर संपर्क बनाए रखने की हिदायत देते हुए कहा कि उड़नदस्तों और चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण वाहनों के मूवमेंट पर जीपीएस के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से निरंतर निगरानी रखी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में आदर्श आचार संहिता सहित विभिन्न गतिविधियों की निगरानी व सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान तथा समस्याओं व शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए सभी पटल बेहतर समन्वय स्थापित कर काम करें। उन्होंने के सूचनाओं के त्वरित संचार के लिए नियंत्रण कक्ष में संचार के सभी वैकल्पिक संसाधनों को भी निरंतर सुचारू बनाए रखने और सभी कार्मिकों को हमेशा अलर्ट मोड पर रह कर प्रतिबद्धता से काम करने की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि काम में लापरवाही, देरी व गड़बड़ी को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

सल्ट विधानसभा के चुनावी रणनीति पर गहन विचारविमर्श

admin

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:पुरोला से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश व समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

admin

उत्तरकाशी:होली पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस ने ली पीस कमेठी की बैठक

admin

You cannot copy content of this page