चिन्यालीसौड़/अरविन्द थपलियाल। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने लोक सभा सीट के लिए निर्दालीय प्रत्यासी के रूप में नगरपालिका क्षेत्र चिन्यालीसौर में जन संपर्क किया। जहा स्थानीय व्यापारियों वा स्थानीय लोगो ने फूल माला डालकर बॉबी पंवार का जोरदार स्वागत किया ।
शनिवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष
बाॅबी पंवार ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत चिन्यालीसौर पिपलमंडी, सुलिठाग, नागनी में जन संपर्क किया।
बॉबी पंवार ने जन संपर्क के दौरान कहा कि जब बेरोजगार संघ सड़कों पर उतरकर नकल विरोधी कानून लागू करने को लेकर सरकार को मजबूर कर सकता है तो भू कानून, मूल निवास कानून आदि क्यों नहीं ला सकता है, लेकिन इसके लिए हमें आंदोलन का दायरा बढ़ाना होगा।