नई दिल्ली, 15 मार्च। इण्डियन फ़ेडरेशन ऑफ वार्किंग जर्नलिस्ट्स(IFWJ) के अध्यक्ष पद के चुनाव में नरेश कुमार शर्मा निर्वाचित घोषित किये गये।फ़ेडरेशन के केन्द्रीय चुनाव अधिकारी (CRO)शंकर दत्त शर्मा ने आज दिल्ली के 350- वर्धमान फ़ैशन माल,पीतमपुरा स्थित आई एफ़ डब्ल्यू जे के कार्यालय में फ़ेडरेशन से जुड़े राज्य अध्यक्ष/महासचिव व प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नरेश कुमार शर्मा के अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की।
श्री नरेश कुमार शर्मा का नाम 11 राज्यों के करीब 160 से अधिक सदस्यों द्वारा प्रस्तावित और समर्थित किया गया। इस चुनावी प्रक्रिया में दिल्ली ,राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, झारखंड, गोआ,बिहार राज्य संगठनों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने श्री नरेश कुमार शर्मा के नामांकन पत्र के पक्ष में हस्ताक्षरयुक्त प्रस्तावक व समर्थन पत्र दिये है।
बता दें कि श्री नरेश शर्मा पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता से जुड़े हैं। कई राष्ट्रीय संस्थानों में अपने सेवाएं दे चुके श्री शर्मा फिलहाल दैनिक भास्कर (यूके-यूपी) में दिल्ली के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि हर राज्य के पत्रकारो को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जायेगा, सबसे छोटे कस्बे में काम करने वाले पत्रकार के हित मे संगठन काम करेगा। उन्होंने देशभर के पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि उनके हितों के लिए तन मन और धन से कार्य किया जायेगा।