सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी।
बड़कोट नगर पालिका परिषद वार्ड नम्बर 2 ग्राम छटांगा निवासी होनहार अंशुल जयाड़ा ने उत्तराखंड से नेशनल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता (16 वर्ष आयु वर्ग) में शानदार प्रदर्शन कर कबड्डी की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। उधमसिंह नगर जिले में हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित किया गया है।
उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन के तत्वावधान में जनपद उधमसिंह नगर रुद्रपुर के स्टेडियम में हुई सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम में शामिल छटांगा निवासी अंशुल जयाड़ा का प्रदर्शन बेहतर रहा। उत्तराखंड की टीम अनिल,राहुल सिंह, कार्तिक सिंह, किशोर,अखिलेश,पुष्कर सिंह,अंशुल जयाड़ा, कार्तिक पोर,आशीष चौहान,भावेश,वंश,और आयुष नेगी आदि 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया । टीम में उत्त्तरकाशी से एक मात्र अंशुल जयाड़ा शामिल हुए। सुपर टेन में स्थान मिलने पर अंशुल का चयन कबड्डी की राष्ट्रीय टीम में किया गया। प्रदेश कबड्डी फेडरेशन संघ ने अंशुल सहित 12 खिलाड़ियों के चयन की घोषणा की।अब अंशुल टीम के साथ बिहार में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शिरकत करते हुए बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय टीम में चयन के बाद खेलप्रेमियों,जनप्रतिनिधियों, सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप सहित समाजसेवियों और जिला कबड्डी एशोसिएशन अध्यक्ष विनोद डोभाल और सचिव शशिपाल चौहान ने अंशुल जयाड़ा व उनके परिवारजनों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।
टीम यमुनोत्री Express