बड़कोट।
तहसील क्षेत्रान्तर्गत राजस्व पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । संसाधनो के अभाव में भी राजस्व पुलिस अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है ग्राम रस्टाडी में संजय सिंह पुत्र गुलाब सिंह के घर चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी की सूचना संजय राणा ने राजस्व चौकी नौगांव को 1 फरवरी को दी थी, चौकी में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक चन्द्र शेखर रजवार द्वारा मामले का संज्ञान लेते ही मु अ स 01/2024 380ipc के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया था और मामले की तफ्तीश शुरू करते हुुुए चोर हरिद्वार का होंना बताया गया । मुखबीर खास द्वारा चोर हरिद्वार में घूमने बताये गये जिस पर राजस्व उपनिरीक्षक चन्द्र शेखर रजवार द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक पौंटी राजेश रावत, राजस्व निरीक्षक नौगांव सुखबीर असवाल, होमगार्ड जोगेन्द्र राणा, पी आर डी विनोद की मदद से अभियुक्त राकेश पुत्र रणवीर और उसके साथी राजीव उर्फ मोटा पुत्र जेनमेन निवासी हरिद्वार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय बडकोट के समक्ष पेश किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय द्वारा टिहरी कारागार भेज दिया है। उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला और तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने चोरी का खुलासा करने वाली राजस्व टीम की पीठ थपथपाते हुए बधाई दी।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस