बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की जन आशीर्वाद यात्रा का उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी क्षेत्र में पहुंचने पर युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। बड़कोट नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर फ़ूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया।
बाॅबी पंवार ने कहा कि जब बेरोजगार संघ सड़कों पर उतरकर नकल विरोधी कानून लागू करने को लेकर सरकार को मजबूर कर सकता है तो भू कानून, मूल निवास कानून आदि क्यों नहीं ला सकता है, लेकिन इसके लिए हमें आंदोलन का दायरा बढ़ाना होगा। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने टिहरी लोकसभा से जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने तिलाडी शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर वीर तिलाडी शहीदो को नमन करते हुए उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
बाबी पंवार ने कहा कि यदि राष्ट्रीय दल उनके मुद्दो पर लड़ने की सहमति बना लें तो वे उनका हाथ थाम सकते है अपने गोल मोल ज़बाब में बॉबी ने इंडियन एलाइंस का नाम भी लिया।