नौगांव/ अरविन्द थपलियाल। विकासखंड नौगांव में बुरांस परियोजना के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नौगांव ने बड़े धूम धाम से बनाया गया । इसमें महिलाओं के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें रसा कासी में कोटि ठकराल का समूह की महिलाएं प्रथम रही, और भाषण प्रतियोगिता में रजनी देवी राजगढ़ी गांव की प्रथम आई , खो खो में श्रीमती संगीता देवी कोटी बनाल की प्रथम आई , सांस्कृतिक कार्यक्रम में बखरेटी समूह की महिलाएं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसमें बुरांस परियोजना से मनोज सिंह रावत परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम कराया गया जिस में मिनिका दीपिका मंच संचालक श्रीमती नीरज ने किया प्रतीक्षा स्वर्ण रेखा ने सभी गेम में रेफरी की भूमिका साक्षी तथा जिसमें नौगांव ब्लॉक की आशाएं, आंगनबाड़ी, स्यम साहयता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे महिला दिवस पर सक्रीय महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। मनोज रावत ने सभी उपस्थित प्रतिभागों को शुभकामनाओं के साथ महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम के कार्यक्रम का समापन किया गया जिस जिसमें उपस्थित श्रीमती श्वेता बधानी, रिचा ,सरोज मनीषा सुषमा रजनी अनसूया अमित सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रही ।