Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बिरजा इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साथ संपन्न हुआ विदाई समारोह।

चिन्यालीसौड़ /अरविन्द थपलियाल। बिरजा इंटर कालेज में गुरुवार को आयोजित हुए विदाई समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने समां बांध दिया। इस दौरान सलोनी पंवार को मिस बिरजा इंटर कालेज व रोहन फरस्वान को मिस्टर बिरजा कालेज का खिताब हासिल हुआ।
शुक्रवार को बिरजा इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजित फेयरवेल पार्टी में 12वीं के छात्र-छात्राओं का स्वागत उनके जूनियर्स ने पुष्पवर्षा तथा तिलक लगाकर किया। छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई देते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। वही, बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने कहा कि
छात्र जब स्कूली शिक्षा पूरी करके कॉलेज लाइफ की ओर अग्रसर होता है तो स्कूल से विदाई की घड़ी छात्र के लिए ही नहीं शिक्षक के लिए भी एक कठिन घड़ी होती है। क्योंकि जिस बच्चे को ए बी सी डी सीखाते और अपनी आंखों से बड़ा होते देखा है उससे जुदा होने का दर्द बड़ा होता है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में सीख देने हेतु सुझाव दिये व कहा कि छात्रों को जीवन में ध्यान से बोलने ओर ध्यान से सुनने की आदत मनुष्य को सफल बनाती है और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की ताकत देती है।
कार्यक्रम में कक्षा 12 वी की क्क्षाध्यापिका कृष्ण सकलानी ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कड़ी मेहनत करने व अपने गुरुजनों, माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने को प्रेरित किया। भौतिक विज्ञान के शुसील उनियाल ने सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में समर्पण भाव से समाज की सेवा और बोर्ड परीक्षा में पूरी लगन से मेहनत करते हुए अच्छे परिणाम लाने का संदेश दिया। इस मौके पर राजेश केस्टवाल,कुशलानंद कोठरी,विपिन पंवार ,कमलकांत थपलियाल, अनिल नौटियाल, रेखा घड़ियाल, लता कोठारी ,अमित पवार,सतीश कुकरेती,रामपति नाथ आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बर्फबारी से जगी थी उम्मीद तो ओलावृष्टि ने ढाया कहर, फसलों को नुकसान, किसान संकट में..पढ़े पूरी खबर….

admin

महाविद्यालय में “भारत में स्वास्थ्य सुविधाएं चुनौतियां एवंअवसर” विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता

admin

बड़कोट की बेटी रितिका बनी सेना में लेफ्टिनेंट बधाई देने वालों को लगा तांता… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page