नौगांव।तहसील बड़कोट अन्तर्गत नोगांव के SBi बैंक के पास किसी के मकान के छत के ऊपर टिन का बना छपर में आग लगी थी पुलिस, फायर सर्विस व ग्रामीणों द्वारा आग को बुझा दी गयी हैं। छपर में रखा सामान कपड़े राशन आदि जलकर नष्ट हुआ हैं। आग शॉट सर्किट के कारण लगी हैं। अन्य कोई जन हानि नही हुई।