Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

भारत सरकार पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय के उप सचिव अरविंद नाथ झा ने विकास भवन सभागार कक्ष में विभिन्न रेखीय विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली l

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।प्राकृतिक विविधाओं से परिपूर्ण सीमांत जनपद उत्तरकाशी भटवाड़ी ब्लाक के 08 गांव (धराली, झाला, सुखी, पुराली, जसपुर हर्षिल, बगोरी व मुखबा) को वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत समृद्ध बनाये जाने को लेकर भारत सरकार पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय के उप सचिव श्री अरविंद नाथ झा ने विकास भवन सभागार कक्ष में विभिन्न रेखीय विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली l

उप सचिव श्री झा ने सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि भारत सरकार की वाइब्रेंट विलेज योजना सीमांत क्षेत्रों के विकास व वहां के मौजूदा परिवेश को सशक्त बनाने के लिये प्रतिबद्ध है l अतः केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी व जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ आम जनमानस तक पहुंचे l उन्होंने कहा कि जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा व विशेष रूप से उज्ज्वला योजना से सीमांत वासियों को लाभान्वित करने के ओर भी भरसक प्रयास किये जाये l उन्होंने विद्यालयों की मौजूदा स्थिति को आधुनिक तथा मॉडल विद्यालयों को विकसित किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कम संख्या व मूलभूत समस्याएं समाधान की ओर केंद्रित की जाएं l

स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सड़क सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने के साथ ही सौर ऊर्जा के क्षेत्र ऐसे अनेक अभिनव प्रयास किये जाएं जिनसे वहां के क्षेत्रवासी अंछान्दित हो l उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही वर्षा काल में ईंधन जैसी विभिन्न समस्याओं को दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा- निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि हर्षिल घाटी विभिन्न माध्यमों से विश्व के मानचित्र पटल पर विख्यात है l यहां के स्थानीय क्षेत्र वासियों की मांग के अनुरूप फल पट्टी तथा सेब उत्पादन के साथ ही जन आकांक्षाओं के अनुरूप बुनियादी सेवाओं को ओर अधिक आधुनिक बनाये जाने को लेकर भारत सरकार के समक्ष विस्तृत रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी l

तपस्या मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन ने वाइब्रेंट विलेज से संबंधित विभिन्न कार्य योजनाओं व प्रस्तावित किए जाने वाले कार्यों को उपसचिव महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये l उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपसचिव महोदय द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें l

बैठक में सहायक परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास रमेश चंद्र, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, वरिष्ठ परियोजना निदेशक उरेडा रॉकी कुमार, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार व ग्राम प्रधान हर्षिल दिनेश रावत, प्रधान मुखबा शिव कला देवी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l

Related posts

लेखक गांव में आयोजित होगा कला, साहित्य एवं संस्कृति का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 23 से 27 अक्टूबर को… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

सनातन संस्कृति की पहचान है पारंपरिक वेशभूषा: स्वामी रामभजन वन

Jp Bahuguna

उत्तराखंड पुलिस के आई जी अरुण मोहन जोशी ने यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा और दिये जरूरी निर्देश… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page