पुरोला/ अरविन्द थपलियाल। उत्तरकाशी : पुरोला अमर उजाला के पत्रकार वीरेंद्र चौहान की 75 वर्षीय माता श्रीमती मीमा देवी का गत दिवस देहरादून) में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनके निधन को लेकर उत्तरकाशी जिले के सभी पत्रकारो में शोक की लहर व्याप्त है। आज 22 फरवरी को उनके पैतृक घाट पुरोला में इनके दो पुत्र वीरेंद्र चौहान व कबिन्दर चौहान मुखाग्नि देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ इनका अंतिम संस्कार किया। पत्रकार वीरेंद्र चौहान मूल रूप से पुरोला गाँव के निवासी है तथा लंबे समस्य से पत्रकारिता के क्षेत्र में। काम कर रहे है।
उत्तरकाशी जिले से वरिष्ठ पत्रकार,सुनिल थपलियाल, दिनेश रावत, ओंकार बहुगुणा,विजयपाल रावत,तिलक रमोला,अनिल रावत, नितिन चौहान,द्वारिका सेमवाल,उपेद्र असवाल, जयप्रकाश बहुगुणा, अनिल रावत, दयाराम थपलियाल सचिन नौटियाल,सोबन असवाल अरविन्द थपलियाल, शान्ति टम्टा, सहित जनपद के सभी पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की और श्रदांजली दी।