पुरोला/अरविन्द थपलियाल।पुरोला में उद्योग व्यापार मंडल ने आज उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष कबुल चंद्र पंवार के नेतृत्व में नवनियुक्त थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत से अपनी महत्वपूर्ण मांगो को लेकर मुलाकात की और नशाखोरी और अवैध रूप से फड़ और फेरी लगाने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाये।
उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष कबुल चंद्र पंवार ने बताया कि आज नवनियुक्त थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत से मुलाकात की जिसमें व्यापारियों के हितों के लिये सुझाव रखे और थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कबुल चंद्र पंवार, उपाध्यक्ष जगमोहन नौडियाल, संयुक्त महामंत्री हरदेव राणा,जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द खंडुडी़,जिला मंत्री भुपाल गुसाईं, अहमद, वृजमोहन चौहान सहित व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।