बडकोट/अरविन्द थपलियाल। नगरपालिका क्षेत्र में स्थित श्री गुरु राम राम पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के प्रबंध समूह का दुरुस्त क्षेत्र तक बेहतर शिक्षा पहुंचाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस महंत जी शिक्षा साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में अहम योगदान है।इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या कमला रावत ने विद्यालय की विस्तृत से आख्य प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न भाषाओं, क्षेत्रों की अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल सिंह रावत, भाजपा महामंत्री प्रवीन रावत, नागेन्द्र सिंह चौहान सहित अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा चौहान ने किया।