Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

सांसद टिहरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेंट की पुस्तक “मिशन सिलक्यारा”

सांसद माला राज्यलक्ष्मी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेंट की पुस्तक “मिशन सिलक्यारा”

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने भारत सरकार में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सिलक्यारा टनल के सफल ऐतिहासिक रेस्क्यू प्रयासों पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘मिशन सिलक्यारा भेंट’ की । सांसद ने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन धैर्य, दृढ़ता, तकनीकी कुशलता, दीप तुले भटूरे उत्तराखंड में देवताओं का आशीर्वाद आम जनमानसों की प्रार्थनाओं और कुशल श्रमिकों के परिश्रम का जीवंत उदाहरण है। यह पुस्तक एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के प्रयासों से संकलित की गई। इसका विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के द्वारा किया गया ।
सांसद माला राज्यलक्ष्मी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को हरबर्टपुर से यमुनोत्री हाईवे को ऑल वेदर रोड में स्वीकृति प्रदान किए जाने पर धन्यवाद व्यक्त किया ।
उन्होंने बताया की यमुना घाटी में इस योजना के बाद विकास के नए अवसरों के दरवाजे खुलेंगे। अच्छी सड़कों के माध्यम से ही उत्तराखंड के विकास की गाथा लिखी जा सकती है।
माला राजयलक्ष्मी ने उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति समेत अनेक समसामयिक मुद्दों पर नितिन गडकरी से चर्चा की। उन्होंने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है।
आज हमारा राज्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यशस्वी मुख्यमंत्री से श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में लगातार विकास की ओर अग्रसर है ।

Related posts

प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में विद्यालयों में भी “स्वच्छता की पाठशाला ” और वेस्ट वारियर्स सोसायटी ने चलाया जागरूकता अभियान…. पढ़ें ।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:बडकोट थाना पुलिस ने किया एक वारण्टी गिरफ्तार

admin

*देवभूमि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक करेंगे पूर्ण नशामुक्त :* *प्रो.ए.एस.उनियाल*

admin

You cannot copy content of this page