देहरादून/अरविन्द थपलियाल। राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यक्रम 7 फरवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक माता रमाबाई अंबेडकर जयंती तक चलने वाले दलित युवा संवाद (छात्रावास संपर्क) अभियान के तहत देहरादून में बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व समाज कल्याण मंत्री माननीय खजान दास एवं पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित जाति डॉ सुश्री स्वराज विद्वान ने छात्रावास में जाकर छात्रों के साथ संवाद कर छात्रों के सुझाव एवं केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा छात्रों को मिल रही सुविधाओं के बारे में छात्रों के अनुभव सुनने को मिले। साथ ही छात्रों के द्वारा कुछ मांगे भी रखी गई । जिनको माननीय विधायक खजान दास जी ने पूर्ण करने कि आश्वासन दिया। छात्रों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा छात्र हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि कार्यक्रम पूरे देश के 10,000(दस हजार) अनुसूचित जाति के छात्रावासों में किया जा रहा है। जिससे छात्रावासों की वास्तविक स्थिति से सरकार को अवगत कराया जाएगा, एवं भविष्य में छात्रावासों में और अधिक अत्याधुनिक सुविधा दी जा सके। जिससे अनुसूचित जाति समाज के छात्रों को सभी क्षेत्रों में आगे आने का अवसर मिल सके। एवं अनुसूचित जाति के छात्रों को मुख्य धुरी में लाया जा सके।इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा डॉ सुश्री स्वराज विद्वान, एवं जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा विशाल कुमार , एवं छात्रावास के सभी छात्र सहित छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहे।