बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी जिले के पौराणिक माघ मेले के बाद अब फाल्गुन मास की संक्रान्ति के दिन से गंगानी में वसंत मेले का आगाज होगा जिसकी बैठक 08फरवरी को बड़कोट में होगी जिसमें सभी जन प्रतिनिधियों की राय ली जायेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि गंगनानी में होने वाला बसंत मेला पौराणिक रीति-रिवाज के साथ होगा और दैविक मंत्रोचारण के साथ मेले का आगाज होगा।
बिजल्वाण ने बताया की पौराणिक बसंत मेला गंगनानी में अपनी नियत समय फाल्गुन संक्रांति को होगा जिसमें सभी जन प्रतिनिधियों की सलाह ली जायेगी और 08फरवरी को बड़कोट में बैठक होगी।