उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।लक्ष्य जीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला द्वारा शुभारंभ किया गया। शिविर का उदघाटन करते हुए प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने सभी स्वयंसेवियो से कहा कि उन्हें जीवन में उत्कृष्ठ कार्य करने चाहिए। उन्होंने स्वयं सेवियों से अनुभव साझा करते हुए समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। कहा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एनएसएस शिविर का आयोजन किया जाता है। तत्पश्चात् गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के प्राध्यापक विजय प्रकाश भट्ट ने सभी स्वयंसेवियो को अपने संस्मरण के द्वारा शिविर को चलाने के गुर सिखाए। साथ ही उन्होंने जीवन में सभी को मेहनत तथा ईमानदारी के साथ नशा तथा अन्य दुर्व्यसनों से दूर रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एन एस एस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा ऋचा बधानी ने छात्रों को संबोधित किया तथा उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्यों से परिचित कराया। उन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी डा परदेव सिंह ने सभी छात्रों को शिविर के नियम तथा दिनचर्या का ब्यौरा दिया साथ ही उन्होंने अधिग्रहित ग्राम बाग्याल गांव में कार्यक्रम की रूपरेखा बतलाई। इस अवसर पर छात्रों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया।