उत्तरकाशी अरविन्द थपलियाल। मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने विकास योजनाओं और अन्य विकासात्मक गतिविधियों को माध्यम से एकीकृत ग्रामीण विकास को बढ़ावा दिये जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये l
सीडीओ ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि ग्रामीण बैंकिंग तकनीक आदि के क्षेत्र में समन्वय की सुविधा प्रदान हो l
बैंक की प्रगति एवं खमियों के बारे में बैंक अधिकारियों को सीकेवाईसी, डीफ खातों तथा एनपीए प्रगति हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए समय-समय पर समिति एवं शाखाओं के आन्तरिक निरीक्षण कर उसका परिपालन करने हेतु निर्देशित किया l
बैंक को डिजिटल प्लेटफाॅम पर ला कर अन्य बैंकों के तुलना में प्रतिस्पर्धा में लाने के लिए कार्य करने की सलाह दी l
साथ ही बैंक की त्रैमासिक विकास योजना की भी समीक्षा की l बैंक की त्रैमासिक प्रगति के सापेक्ष लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया l