उत्तरकाशी।जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु आगामी 30 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से जिला मुख्यालय पर जिला सभागार कक्ष, उत्तरकाशी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला योजना, सी.एम. हेल्प लाईन व पिछली शिकायटन के निस्तारण की समीक्षा भी की जायेगी।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने इस सिलसिले में एक परिपत्र जारी करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को इस मौके पर पिछले शिकायती प्रकरणों की निस्तारण आख्या व जिला योजनाओं की प्रगति आख्या सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। यमुना घाटी के अधिकारी विडिओ कांफ्रेसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें।