Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

पौराणिक माघ मेले में पत्रकार गोष्ठी, बाडा़हाट कू थौलू को लेकर हुआ मंथन।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।

माघ मेले के उपलक्ष्य में जिला पंचायत की ओर से पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में माघ मेले के पौराणिक व सांस्कृतिक स्वरूप को बरकरार रखने पर जोर देते हुए मेले के विभिन्न आयामों विस्तार से विचार विमर्श हुआ।

मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और डीएम अभिषेक रूहेला ने पत्रकारों की ओर से माघ मेले को लेकर आए सुझावों पर जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि माघ मेला उत्तरकाशी और तिब्बत व्यापार का साक्षी रहा है। मौजूदा बाजारीकरण के दौर में इसके पौराणिक स्वरूप को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जिला पंचायत, प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिलजुल कार्य करना है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पत्रकारों की ओर से आए सुझावों पर अमल कर भविष्य में माघ मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने की कोशिश रहेगी।
पत्रकार गोष्ठी में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने माघ मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने विशिष्ट अवसरों व आयोजनों पर अतिथियों को स्थानीय मोटा अनाज के गिफ़्ट पैक भेंट करने का सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादों के विक्रय को प्राथिमकता देने से मेले को स्थानीय लोगों की आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। श्री रूहेला ने मकह कि पत्रकारों को विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए त्रैमासिक अंतराल पर पत्रकार सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।
गोष्ठी में अपर मुख्याधिकारी तथा उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिडियाल, बलबीर परमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांगड़, प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, सचिव दिगबीर बिष्ट, दिनेश रावत,तिलक रमोला, पूर्व अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल, हेमकांत नौटियाल,राजेन्द्र चौहान,भगत राणा,मदन पैन्यूली, सचिन नौटियाल,अनिल रावत,उपेद्र असवाल,भगवती रतुडी़, नितिन चौहान, विनोद रावत, अरविन्द थपलियाल, सूर्य प्रकाश ,नितिन रमोला,विपिन नेगी, गिरीश गैरोला,दीपक नौटियाल,कृष्णा राणा सहित जिले से आये दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे और माघ मेले को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

हॉट अटैक की बजह से मौत का सिलसिला जारी ,यमुनोत्री में पश्चिम बंगाल जबकि गंगोत्री में गुजरात के श्रदालु की मौत,यमुनोत्री आंकड़ा पहुँचा 14 और गंगोत्री 4

admin

यमुनोत्री धाम में शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का विरोध धामी हटाओ के लगे नारे… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि, शौर्य व सैन्य भूमि है :राजनाथ सिंह

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page