नौगांव/अरविन्द थपलियाल।अपर वन यमुना प्रभाग के यमुना घाटी में लगातार बाघ का आतंक बढता जा रहा और बाघ ने अबतक दर्जनों परिवारों के पशुओं हमला कर चुका है।
मामला मुंगरसन्ति रेंज के ग्राम पंचायत संगोली का है जहां बाघ ने सुरेश सिंह पुत्र जनक सिंह की 12बकरियों को मौत के घाट उतार जिससे भारी नुकसान पहुंचा है।
यमुना घाटी में यह ऐसी पहली घटना नहीं है जब बाघ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
मामले की जानकारी वन विभाग को दी तो विभाग मौके पर पंहुचा और पंचनामा भर बकरी पालकों को मुआवजा देने की बात कही।
यमुना घाटी में इस घटना दहशत का माहोल है और लोग विभाग से संबंधित मामलों पर उचित कार्यवाही और प्रभावी कदम की बात उठा रहे हैं।
previous post