Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

पुलिस के जवान के साथ बदसलूकी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार।

 

पुरोला।आरक्षी मनोज सिंह द्वारा थाना पुरोला पर लिखित तहरीर दी जिसमें उसके द्वारा बताया कि वह हमराही हो0गार्ड जवान के साथ पुरोला बाजार में शान्ति/यातायात व्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त था, ड्यूटी के दौरान मोरी टैक्सी स्टैण्ड के पास सड़क पर एक अल्टो वाहन संख्या UK07FJ-3999 खड़ी थी, जिस कारण वहां पर जाम की स्थिति बनी हुयी थी, जाम को हटाते हुये उनके द्वारा उक्त वाहन चालक की तलाश की गयी तो वाहन चालक पास ही एक दुकान पर बैठा हुआ था जिसके द्वारा जाम की स्थिति को देखते हुये भी वाहन को नहीं हटाया जा रहा था, पुलिस जवानों द्वारा वाहन चालक से आग्रह करने पर भी उसके द्वारा अपनी उक्त अल्टो कार को नहीं हटाया गया तथा अपना नाम सत्यवान रावत बताते हुये उनके साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये अभद्र व्यवहार कर सरकारी कार्यों में बाधा डालने लगा।
तहरीर के आधार पर  उक्त वाहन चालक सत्यवान के खिलाफ लोक सेवक को अपने कर्तव्यों के निर्वहन से भयभीत करते हुये अभद्रता, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर थाना पुरोला पर धारा 186/332/353/504/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

Related posts

माघ मेले की अंतिम संध्या हिमांचली स्टार कलाकार कुलदीप शर्मा के नाम और पंहुचे गणमान्य।

Arvind Thapliyal

दुःखद।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर युटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त चार लोग थे सवार चालक की मौके पर ही मौत की खबर… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार को युवाओं और स्थानीय जनता समर्थन अब राष्ट्रीय दलों की उड़ी नींद।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page