उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी में पौराणिक माघ मेले यानी बाड़ाहाट कू थौलू का आज छठा दिन है और यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सरकारी स्टाल भी लगे हैं।
पौराणिक माघ मेले एक ऐसी भी प्रदर्शनी लगी हुई जो मेलार्थियों का ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर रही और करे भी क्यों ना वहां तो मुकुल बडोनी नाम का युवा अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहा है और प्रदर्शनी का नाम है पहाड़ी चित्रकार।
मालूम हो कि यह ऐसा चित्रकार है कि किसी का भी भी चित्रण कर कर दे और उकेर दे अपने हाथों से।
पहाड़ी चित्रकार मुकुल बडोनी बताते हैं कि वह किसी की भी तस्वीर अपने हाथों से बना सकतें है और ऐसा नहीं है कि बना पातें हैं लेकिन कमाल ही कर रहे हैं और नदी के मटोल पत्थरों पर विभिन्न आकृतियों को भी संजोये हुये हैं।
चाहे कुछ लेकिन उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेले में यह पहाड़ी चित्रकार मुकुल बडोनी किसी का भी दिल जीत सकता है।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण सहित तमाम जानकार इस प्रतिभा की सराहना कर चुके हैं।