उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।बाल कल्याण समिति उत्तरकाशी के तत्वधान में बालश्रम की रोकथाम/चैकिंग अभियान चलाए जाने के क्रम में अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा–निर्देशन में बालश्रम पर रोक लगाने हेतु चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देशों के क्रम में बाल कल्याण समिति व उत्तरकाशी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 18.01.2024 को उत्तरकाशी में चल रहे माघ मेले में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा *सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में किसी भी नाबालिक से मजदूरी न करवाने की सख्त हिदायत दी गई, साथ ही नाबालिको से जबरन काम कराने पर नाबालिकों के लिए बने कानूनों की जानकारी दी गई।