चिन्यालीसौड़/ अरविन्द थपलियाल।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में उत्तरायण पर्व सांस्कृतिक उत्सव के शुभ अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से ब्लड बैंक उत्तरकाशी की टीम डॉक्टर अंकित डोगरा, संदीप रावत, हेमंत नौटियाल व कुलदीप ने प्रतिभाग किया । वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद कुकरेती के मार्गदर्शन में समस्त चिकित्सा अधिकारी एवम कर्मचारी उक्त शिविर में उपस्थित रहे । स्वैच्छिक रक्तदाताओं के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा भी रक्तदान में बढ़-कर हिस्सा लिया गया वा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। शिविर में 11 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुकरेती ने आम जनमानस को संदेश दिया कि आप भी स्वैच्छिक रक्तदान करें जिससे कि किसी की जिंदगी बचाई जा सके व मानव जीवन का भला किया जा सके। इस अवसर पर डॉ नवीन पंचोला, डॉ प्रवेश रांगड, डॉ आदित्य राणा, डॉ दीपक, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अनुज नौटियाल, बलवंत राणा आदि उपस्थित रहे।