बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। यमुनाघाटी के गंगनानी स्थित यमुना नदी के किनारे आज सरकार से मांग करने का अनोखा ही तरीका देखने को मिला, मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने को लेकर स्थानीय युवकों और युवतियों ने स्थाई निवास प्रमाण पत्र की प्रतियों को मां यमुना जी में जल प्रवाह कर अपनी मांग रखी, यमुनाघाटी में इस अभियान का नेतृत्व समाजसेवी महावीर पंवार के द्वारा बडकोट स्थित गंगनानी में यमुना नदी के किनारे की गई, जिसमें दर्जनों लोग उपस्थित रहे, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अतिशीघ्र उत्तराखंड को बचाने के लिए प्रदेश में मजबूत भू कानून और मूल निवास 1950 को सरकार लागू करे अन्यथा सरकार को लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, धामी सरकार को जनहित में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करना चाहिए,
सरकार स्थाई निवास को समाप्त कर मूल निवास 1950 लागू करने की मांग की है। इस दौरान यमुना तट पर हाथों में तकक्ति लेकर विरोध किया गया।