नौगांव/अरविन्द थपलियाल। रवाईं कृषि एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव विकास मेला में पहुँची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने द्वितीय दिवस सांस्कृतिक समारोह का रिबन काट कर विधिवत उद्धघाटन किया। महोत्सव में अध्यक्ष विधानसभा ऋतु खंडूरी ने अपने संबोधन में कहा कि यमुनाघाटी की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध है, जिसको हमें संजोये रखना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मातृशक्ति सशक्त हो रही है। सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याण और उत्थान के लिए अने योजनाएं चलाई जा रही हैं । हर जगह महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। बदलाव की इस अनुकूल बयार को हमें कायम रखना होगा और समाज मे फैली कुरीतियों खत्म करने के लिए भी अपनी भूमिका निभानी होगी।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड बागवानी परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि यमुना घाटी के कृषक बेहद मेहनती और प्रगतिशील हैं। यही पर खेती बागवानी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं मौजूद है जिसे देखते हुए इन क्षेत्रों में किसानों को प्रोत्साहन देकर नई तकनीको का समावेशन कर युवाओं व महिलाओं को रोजगार देने के लिए प्रभावी तरीक़े से कार्य किया जायेगा।
मेले में उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पशुपालन, समाज कल्याण, कीर्ति रवांई स्वायत्त समूह, हिमालय आर्गेनिक का लाल चावल के साथ चिकित्सा आदि विभागों ने अपने स्टाल लगाकर आम जनमानस जानकारी दी। इस मौके पर उन्नतिशील किसान के तौर पर प्रताप राणा, सरदार रावत, मनवीर परमार, जयपाल, दलवीर रावत, सुमित्रा देवी,सोवेन्द सिंह के साथ ही उत्तराखण्ड लोकल रसोई की जमुना देवी, राजमिस्त्री मनवीर और विक्रम सिंह आदि को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया। मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश के लोकगायक विक्की चौहान रहे जिन्होंने अपने गीत एवं संगीत से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस मौके पर एसडीएम बड़कोट मुकेश चंद रमोला, सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी, ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोवेंद्र रावत, अजवीन पंवार, सुलोचना गौड़, आंनदी राणा, मंडल अध्यक्ष नौगांव संदीप असवाल, मीनाक्षी रौंटा एवं मुकेश टम्टा समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।