ब्रह्मखाल/सुरेश चन्द रमोला।आपरेशन सिलक्यारा के बाद अब एक बार फिर से सिलक्यारा सुर्खियों में आ गया है। 4 जनवरी से सिलक्यारा में भागवत कथा, देवी भागवत और शिवपुराण का आयोजन एक साथ होगा। इसकी जानकारी देते हुए कथा वक्ता आचार्य राकेश मोहन शास्त्री ने बताया 4 जनवरी बृहस्पतिवार से से 10 जनवरी तक सिलक्यारा में कथाये़ होगी और बौखनाग देवता का शुक्रिया अदा किया जायेगा जिनकी कृपा से टनल के अंदर फंसी 41 मजदूरों की जान बचीं और बौखनाग की शक्ति का लोहा सबने माना। उन्होंने बताया कि मुझे सपने में बौखनाग का आदेश प्राप्त हुआ था कि सिलक्यारा में धार्मिक पूजा पाठ और देव कथाएं करवायी जाय तो भगवान बौखनाग प्रसन्न होकर क्षेत्र पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे। राकेश मोहन रतूड़ी ने यह भी कहा कि इस कथा से बौखनाग प्रशन होंगे और टनल निर्माण के कार्य में कोई बाधा नहीं आयेगी। इसी भाव के साथ तीन कथाएं की जायेगी जिससे बौखनाग के साथ स्थानीय देवी देवताओं की शक्तियों को जागृत किया जायेगा। जन कल्याण के लिए आयोजित इस कथा में ग्यूनोटी, वाण, सिलक्यारा, सौंद , मंजगांव नगल और गेंवला के ग्रामीण कथा श्रवण और पूजा अर्चना में अपना सहयोग देंगे।