Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड शिक्षा

एक शिक्षक ऐसा भी-कारगिल युद्ध और अब रिटायर के बाद 9 माह से सीमांत इंटर कालेज में अवैतनिक शिक्षा दे रहे हैं, पढ़े पूरी खबर….

सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी

*कहते हैं कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता* इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं एक शिक्षक श्री पी एल सेमवाल जो एक भूतपूर्व सैनिक भी रहे हैं और जिन्होंने कारगिल युद्ध के वीर अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा PVC की बटालियन 13 जम्मू कश्मीर राइफल्स में 1999 की कारगिल युद्ध में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी, मार्च 2023 में सेवानिवृत्ति के बाद भी दुर्गम क्षेत्र के विद्यालय में पिछले नौ माह से अविरल अवैतनिक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। उनके सेवा व कार्य के प्रति समर्पण से क्षेत्र के लोगों में जाने जाते हैं।
2011 में शिक्षा विभाग में प्रवक्ता पद फर चयन होने के पश्चात सीमांत जनपद उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती ब्लॉक मोरी के राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ में प्रवक्ता के पद नियुक्ति के बाद 2011 से मार्च 2023 तक लगभग 12 वर्षों तक सेवा की। इस दौरान लगभग 9 वर्ष तक प्रभारी प्रधानाचार्य भी रहे। इन्होंने अपने कार्यकाल में विद्यालय में प्रधानाचार्य के कार्य के साथ साथ अपने विषय अर्थशास्त्र के साथ साथ प्रवक्ता स्तर पर कक्षा 11 व 12 में 11 वर्षों तक निरंतर संस्कृत भी पढाई है और अधिक छात्र संख्या होते हुए भी सदैव बेहतर परीक्षा परिणाम दिया है। इसके अतिरिक्त अन्य छोटी कक्षाओं को भी अंग्रेजी व संस्कृत पढ़ाते रहे हैं। अपने परे 12 वर्ष के कार्यकाल के दौरान कक्षा 12 के छात्र छात्राओं की निरंतर अधिकतर रविवार व अवकाश के दिनों में भी 2-2 घंटे अतिरिक्त कक्षाएं लेते रहे हैं।
इसका परिणाम यह हुआ कि क्षेत्र के जो अभिभावक अपने बच्चों को क्षेत्र से बाहर पढ़ने हेतु भेजते थे उन्होंने न केवल बाहर भेजना बंद किया बल्कि भेजे हुए बच्चों का वापस बुला कर वहां सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाया। जिससे विद्यालय की छात्र संख्या 2011की 400 से निरंतर बढ़ते हुए 2023 में 675 तक हो गई। जबकि 2014 में विद्यालय के सेवित क्षेत्र में दो हाईस्कूल दोणी तथा सांकरी इंटरमीडिएट कॉलेज में उच्चीकृत होते हुए भी विद्यालय की छात्र संख्या घटने के बजाय बढी ही है। आप बखूबी जानते हैं सरकार के विभिन्न प्रोत्साहन के बावजूद भी सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या निरंतर घटती जा रही है। राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ शायद राज्य में एक मात्र विद्यालय होगा जहां 2011 से 2023 तक छात्र संख्या निरंतर बढ़ी ही है। यह एक अपवाद ही है कि इंटर कॉलेज के कारण नैटवाड़ का कई वर्षों से संचालित एक विद्या मंदिर लगभग बंद हो चुका है।
विद्यालय की उन्नति का क्रेडिट उनके नेतृत्व में पूरी विद्यालय की टीम को जाता है।
मार्च 2023 में सेवानिवृति के पश्चात भी निरंतर पिछले नौ माह से विद्यालय में अभी भी निशुल्क अध्यापन कार्य कर रहे हैं । क्षेत्र के लोग श्री सेमवाल के योगदान की खूब सराहना करते हैं। ज्ञातव्य है कि विद्यालय 2021 में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बन चुका है और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से संबद्ध है। वे कभी कभी जनहित में राजकीय महाविद्यालय मोरी में भी पढ़ाने के लिए जाते हैं क्योंकि वहां अर्थशास्त्र विषय के प्राध्यापक नहीं हैं।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों भेड़-बकरियां मरने की सूचना

admin

मुख्यमंत्री ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री जी के केदारनाथ आगमन के लिए की जा रही तैयारियों का लिया जायजा

admin

उत्तरकाशी:बड़कोट नगर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी होंगे सम्मानित,बद्रीनाथ में पांच नवम्बर को मिलेगा सम्मान

admin

You cannot copy content of this page