चिन्यालीसौड़/अरविन्द थपलियाल।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में अक्षत कलश यात्रा पहुंची। यहां यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों,महिलाओं वह पुरुषों ने सेकडो की संख्या में जय श्री राम के नारों के साथ शहर में कलश यात्रा निकाली गई।
अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए गांव-गांव जाकर धर्मप्रेमी लोगों को पीला चावल वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश की शुक्रवार को कस्बे में शोभायात्रा निकली।
ग्रामीणों ने अक्षत कलश यात्रा की जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुट जाने के लिए आह्वान किया गया। कलश यात्रा के साथ पूजित चावल के कलश शोभा यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर चिन्यालीसौर से निकली गई। शोभायात्रा सुलीठाग होते हुए पिपलमंडी चिन्यालीसौर बाजार से टैक्सी स्टैंड होते हुए शिशु मंदिर पहुंची जहा सांस्कृतिक कार्यक्रम वह प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम हुआ। शहर में श्रद्धालुओं ने स्थानीय ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ अक्षत कलश को लेकर भ्रमण किया। यह यात्रा जिस रास्ते से निकली वहां पर राम भक्तों ने अपने अपने घरों से पुष्प वर्षा एवं प्रभु श्रीराम की आरती की।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख व बिजेंद्र सिंह रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष बिना बिष्ट जोत सिंह बिष्ट चंद्रपाल सिंह राणा सुमन बडोनी, सुभाष नौटियाल देवी राम कुकरेती विक्रम सिंह रावत गंभीर सिंह रावत, मनोज कोहली, अमित सकलानी, विजय बडोनी पूनम रमोला, विपिन दयाराम यादव राजेश नौटियाल विजेंद्र कोहली सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।