डामटा/अरविन्द।जनपद उत्तरकाशी में विभिन्न क्षेत्रों में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें विकासखडं के विभिन्न गांव कस्बों में नौगांव और डामटा में निकाली गई।
डामटा में सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर मुख्य बाजार तक शोभा यात्रा निकाली गई।
अक्षत कलश शोभा यात्रा में कार्य वाहक गोविंद सिंह राणा,पवन, नारायण सिंह चौहान, दिनेश नौटियाल,कुशलानंद नौटियाल, सरदार सिंह राणा, जगमोहन सिंह रावत, अनिल चौहान, वचन चौहान, डाक्टर चतर सिंह, जयवीर सिंह, दिनेश, जगवीर रावत, मोहन नेगी,किशन सिंह, दयाराम थपलियाल सहित सैकड़ों महिलाओं ने श्रीराम जय जयकारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली और लोगों ने श्रीराम राम के आह्वान करने के बात बताया कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जो सनातनियों के लिये गौरव का विषय है।
राम जन्मभूमि कलश यात्रा में डामटा क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।