Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल पंच तत्व में विलिन दी श्रद्धांजलि।

ब्रह्मखाल/सुरेश रमोला।जनपद के एकलौते वयोवृद्ध स्वतंत्रता
संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल ने बुधवार देर सायं 96 वर्ष की उम्र में बंदरकोट में आखरी सांस ली। खबर मिलते ही जनपद में दुःख की लहर छा गई।
उक्त जानकारी देते हुए चिंद्रीया लाल के नाती जय प्रकाश ने बताया कि उनके दादाजी पिछले काफी समय से बीमार थे और देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें 25 दिसंबर को बंदरकोट में चाचा चिरंजी राय के घर ले आए थे जहा आज शाम अचानक 5: 5 मिनट पर उनकी मौत हो गई
उत्तरकाशी जनपद के
डुंडा ब्लाक के जुणगा गांव निवासी चिन्द्रियालाल का जन्म जुलाई 1927 को हुआ। कक्षा चार तक पढ़े चिन्द्रियालाल राजशाही के खिलाफ प्रजातंत्र के आंदोलन में 1944 में शामिल हुए। उसी दौरान श्रीदेव सुमन की टिहरी जेल में मौत हुई थी। उसी दौरान चिन्द्रिया लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नत्था सिंह कश्यप, राम चन्द्र उनियाल, परिपूर्णानंद पैन्यूली, त्रेपन सिंह नेगी के सम्पर्क में आये। प्रजातंत्र के आंदोलन का संदेश चम्बा कद्दू खाल से लाते समय धरासू के पास राजशाही की हकूमत ने उन्हें पकड़ कर गिरफ्तार किया। यही नहीं चिन्द्रिया लाल के घर और जमीन की कुर्की की थी। लेकिन, चिन्द्रिया लाल ने उसके बाद भी हार नहीं मानी और राजशाही का तख्तापलट तक आंदोलन से जुड़े रहे।
इधर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया के मौत पर गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, डीएम अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी आदि ने गहरा दुःख जताया है।
उन्होंने कहा कि
उत्तरकाशी जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान गांधी विचारक चिन्द्रिया लाल जी के निधन का दुःखद समाचार सुना जो अत्यंत दुःखद है। वयोवृद्ध स्वतंत्रता सैनानी के जाने से समूचे उत्तरकाशी को बहुत बड़ी क्षति हुई है। इस दुःखद क्षण में मेरी संवेदनाये उनके परिवार के साथ है, उनके पारिवारिक सदस्यों व कुटुम्बीजनों को में अपनी शोक संवेदनाएं संप्रेषित करता है। आज उत्तरकाशी के केदारघाट पर उन्हें राजकीय सम्मान के अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि व सभी दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र चिंरजी लाल ने उन्हें मुखाग्नि दी।

Related posts

उत्तरकाशी:रजन दास सर्व सम्मति से बने मोल्डा वन पंचायत के सरपंच

admin

ब्रह्म बेला में विधि विधान व वेद मंत्रोच्चार के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट ..पढ़े पूरी खबर

admin

आक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो ,कोविड वैक्सीन के लिये संबंधित कम्पनी को अविलंब डिमान्ड के निर्देश- CM

admin

You cannot copy content of this page