बड़कोट अरविन्द थपलियाल।मंगलवार को नगर पालिका बड़कोट सभागार में एसडीम बड़कोट मुकेश रमोला की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गई । बैठक में नगर के व्यापारियों से एसडीएम द्वारा नगर को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग देने व नगर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर व्यापारियों से सहयोग की अपील की गयी ।
बैठक में ब्यापारियों ने कहा की नगर में व्यापारियों को डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाय तथा नगर के शौचालयो में पानी की व्यवस्था व और सुलभ शौचालय की सफाई व्यवस्था को सुधारा जाए ।
साथ ही आईटीआई रोड के व्यापारियों के लिए शौचालय की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाय ।
व्यापार मंडल ने नगर पालिका और प्रशासन से नगर की समुचित व्यस्थाओं और व्यापारियों के समस्याओं के समाधान का प्रस्ताव उप जिलाधिकारी बड़कोट और नगर पालिका के सामने रखा।
बैठक में अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़ , सफाई निरीक्षक जया नंद सेमवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत महामंत्री सोहन गैरोला, मनोज अग्रवाल, सुनील मनवाल, मदन पैन्यूली, दिनेश चौहान ,प्रदीप असवाल,प्रकाश राणा,जय सिंह,सहित अनेक ब्यापारी उपस्थिति थे ।