नौगांव/अरविन्द थपलियाल।नौगांव प्रखंड के तुनाल्का में भदेश्वर नाग देवता के दो दिवसीय मेले में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। देवलसारी गांव से तुनाल्का गांव पहुंची भदेश्वर देवता की डोली का सैकड़ों भक्तों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गांव की बेटियों और धियाणियों ने भदेश्वर नाग देवता को चार किलो चांदी से बनाया गया त्रिशूल और डमरू भेंट चढ़ाया और महाराज रूद्रेश्वर को चांदी का थाल सुने का दाना भेंट किया।
शनिवार को भदेश्वर नाग देवता मेले को भव्य रूप देने के लिए देवलसारी गांव से भदेश्वर देवता की डोली सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में तुनाल्का गांव पहुंची। चांदी का त्रिशूल और डमरू भेंट चढ़ाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा देवता की डोली गंगानी कुंड स्नान के लिए रवाना हुई, जहां गंगानी पवित्र धाम पर देवता ने स्नान कर सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया।
ग्रामीणों के द्वारा अपनी रवाई संस्कृति पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर देवता की डोली गंगानी धाम से तुनाल्का गांव पहुंचने पर रात भर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय भदेश्वर नाग देवता मेले में दूर-दूर क्षेत्र से भक्त पहुंचे और देवता के दर्शन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। रविवार को मेले के दूसरे दिन लोकसंस्कृति पर आधारित कार्यक्रम और देव डोली नृत्य का आयोजन हुआ। इस अवसर भदेश्वर नाग महाराज व रूद्रेश्वर महादेव के माली पुजारी सहित ग्रामवासी एवं क्षेत्र के सेकंडों भक्त उपस्थित रहे ।