उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहॅूुंची। इस मौके पर ग्रामीणों ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लेते हुए सरकार के द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। गांवों में विभिन्नन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव और योजनाओं के फायदों का उल्लेख करते हुए सभी लोगों को सरकार के द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए योजनाओं की जानकारी रखने और इनसे लाभान्वित होने के लिए निर्धाारित प्रक्रिया के अनुसार नामांकन करने व फार्म भरने की औपचारिकताएं समय रहते पूरा करने की अपील की। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम पंचायत कामदा (ब्लॉक-चिन्यालीसौड़), भटवाड़ी (ब्लॉक-भटवाड़ी) तथा स्वील ( ब्लॉक-पुरोला) में बहुद्देश्यीय शिविरों का भी आयोजन किया गया।
भटवाड़ी में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों व संगठनों के द्वारा स्टॉल लगाकर जन-कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया। इस मौके पर छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओें के संभावित लाभार्थियों के फार्म भी भरवाए गए। कार्यक्रम के दौरान विकास पुस्तिका का वितरण करने के साथ ही मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारियां भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, विकसित भारत संकल्प यात्रा के विधानसभा संयोजक विजयपाल मखलोगा, खंड विकास अधिकारी डा. अमित मंमगाईं, ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल, महेन्द्र पोखरियाल, प्रीतम रावत सहित क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कामदा में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में पंचायतीराज, उद्यान, पशुपालन, कृषि, उरेडा, बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, राजस्व, उद्योग आदि विभागों के साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण, आजीविकास मिशन, जड़ी-बूटी शोध संस्थान, पंजाब नेशनल बैंक, एल.पी.जी. सेवा से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लेकर अपने संगठन की योजनाओं कीह जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई। नोडल अधिकारी रॉकी कुमार ने बताया कि इस मौके पर पशुपालन विभाग के द्वारा छः पशुओं की चिकित्सा व पांच बधियाकरण करने साथ ही एक सौ पशुओं का टीकाकरण कर 82 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा त्रेपन लोगों को ओपीडी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर मेें ग्राम प्रधान अनिल उनियाल, कृतम सिंह पंवार, राजेन्द्र रांगड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
पुरोला ब्लॉक की ग्राम पंचायत स्वील में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में ग्रामीणोें ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।