नौगांव/ अरविन्द थपलियाल।वन प्रभाग बड़कोट बड़कोट के मुंगरसन्ति रेंज में लगातार बाघ हमलावर है और बाघ लगातार चौथी बार पशुओं को अपना शिकार बना चुका है।
मुंगरसन्ति रेंज में पहले ग्राम दारसौं में शान्ति प्रसाद थपलियाल की एक दर्जन बकरियां बाड़े में बाघ ने बनाया शिकार बनाया और फिर उसी रात्रि परमानंद थपलियाल दारसौं वाले का एक बैल मार दिया अब आज 17दिसबंर को गैर में दो परिवारों की बकरियों को बाघ ने बनाया अपना शिकार।
गैर निवासी जवाहर सिंह रमोला की 5बकरीयां और जसपाल सिंह चौहान कई6बकरईयओं को बाघ ने बाड़े में घुस कर शिकार बनाया है।
मौके पर पंहुचे वन क्षेत्राधिकारी धनवीर चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार और विभाग की तरफ से पशुपालकों को उचित मुआवजा देने के लिये आगे की कार्यवाही की जा रही।
लगातार बाघ की हमले से बढती घटनाओं से धारी कफनौल क्षेत्र में दहसत का माहोल है और लोग विभाग से लोग सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे।
वन विभाग लगातार बाघ की घटनाओं पर नजर बनाये हुये रखें है और प्रभावी कदम उठाने की बात कर रहे हैं।