Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट नव नियुक्त व्यापार मंडल सदस्यों ने थाना निरीक्षण बडकोट सन्तोष कुँवर की अध्यक्षता में की बैठक, बैठक में पुलिस को भरपूर सहयोग की अपील।

बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।शनिवार को बडकोट नगर ब्यापार मंडल कार्यकरणी की थाना निरीक्षण बडकोट सन्तोष कुँवर की अध्यक्षता में मीटिंग आउट की गई जिसमे नव नियुक्त व्यापार मंडल कार्यकारिणी ने थाना निरीक्षक बड़कोट से नगर में व्यापार मंडल का सहयोग करने की अपील की ।
बैठक में व्यापारी निर्माण की है बाजार में दुकानों के आगे ठेली फड़ फेरी लगाने वाले व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाया जाए ताकि नगर में जाम की स्थिति न बने वही बाहर से नगर क्षेत्र में आ रहे फेरी लगाने वाले व्यापारियों पर पुलिस निगरानी रखें तथा उनके सत्यापन अवश्य करें ।
ब्यापारियों में कहा है कि नगर में कबाड़ इकट्ठा करने वालो को सीमित संख्या मे रहने की अनुमति प्रदान की जाए । ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे व्यापार मंडल कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया है की प्रत्येक रविवार को आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकान पूर्णता बंद रहेगी । अगर कोई दुकानदार निर्णय का पालन नहीं करता है तो उसपर व्यापार मंडल द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

पुरोला और नौगांव में गरजेंगे आज निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार और विशाल रोड़ सो।

Arvind Thapliyal

जोगीवाला : बद्रीपुर रोड पर वाहनों की गति नियंत्रित करने को पुलिस… पढ़ें ।को सौंपा ज्ञापन

Arvind Thapliyal

माँ गंगा के धरती पर अवतरण के दिवस को धूमधाम से मनाया, कई देव डोलिया और हजारों श्रद्धालु बने साक्षी…..

admin

You cannot copy content of this page