बड़कोट /अरविन्द थपलियाल।यमुनाघाटी घाटी फोटोग्राफर एसोसिएशन लगातार यमुना घाटी में फोटोग्राफरों के सहयोग के लिए काम करता आ रहा है । 14 दिसम्बर को नौगांव के पलेठा गांव में पूर्व फोटोग्राफर रहे स्वर्गीय भगवती प्रसाद उनियाल की लड़की रितिक की शादी में यमुना घाटी फोटोग्राफर एसोसिएशन ने ₹21000 की धनराशि भेंटकर रितिक को बधाई और शुभकामना दी । आपको बताते चलें कि स्वर्गीय भगवती प्रसाद उनियाल एक फोटोग्राफर थे जिनका कुछ साल पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था संगठन के सभी साथियों के सहयोग से धनराशि एकत्र कर स्वर्गीय फोटोग्राफर भगवती उनियाल की बेटी की शादी में पहुंच धनराशि सप्रेम भेंट की । इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष प्रकाश राणा, महामंत्री जगबीर बर्तवाल,महाबीर उनियाल,मदन पैन्यूली, सोबन रावत ,जोगेंद्र राणा, बिपिन रमोला,गुड्डू,
गणेश ,लोकेश रमोला,सुनील उनियाल, महाबीर राणा,सहित दर्जनों फोटोग्राफर उपस्थित थे ।