पुरोला/अरविन्द थपलियाल।पुरोला के हुडोली के पास स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से वाहन चालक वाहन में फसा गया था। उक्त वाहन में चालक ही सवार था चालक को निकाला गया जिसे CHC पुरोला में पहुंचाया गया। श्री कुलवंत सिंह पुत्र श्री महर सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी- चिडगांव, हिमाचल। जो सुरक्षित बताये जा रहे हैं।